जिला सिरमौर एनएसयूआई ने की जेबीटी टैट परीक्षा स्थगित करने की मांग
नाहन (हिमाचलवार्ता)। भारतीय राष्ट्र छात्र संघठन एनएसयूआई सिरमौर ने जेबीटी टेट परीक्षा स्थगित करने की मांग उठाई है। जिला अध्यक्ष विपुल शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 29 नवंबर 2020 को एनएसयूआई टेट की परीक्षा रखी गई थी। जिसे कोविड-19 के चलते स्थगित कर दिया गया था और परीक्षा की नई दिनांक तिथि 14 दिसंबर 2020 को रखी गई है। इसी दौरान हिमाचल के सभी सरकारी व निजी शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थानों में जेबीटी द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं चल रही है।
जिला अध्यक्ष विपुल शर्मा ने कहा कि एक ही तिथि में दो-दो परीक्षाएं देना संभव नही है अतः प्रशासन को अतिशीघ्र जेबीटी टेट की तिथि को स्थगित करना चाहिए ताकि सभी विद्यार्थियों को परीक्षा देने में कोई परेशानियों का सामना न करना पड़े। जिला अध्यक्ष विपुल शर्मा ने सरकार व प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिस तरीके से कोरोना के चलते हजारों विद्यार्थियो की जिंदगी दांव पर लगाकर परीक्षाएं करवाई जा रही है व उसके बाद भी छात्रों के साथ इस तरह का खिलवाड़ करना सरकार व प्रशासन को बन्द करना चाहिए जिससे छात्रों का भविष्य दांव पर लगे।