नाहन (हिमाचलवार्ता)। – रेणुका विधानसभा क्षेत्र के आने वाले धनोई पुल जो ददाहू- संगडाह के पड़ता है का कुछ हिस्सा बीच से टूट जाने के कारण बडे़ वाहनों के लिए बन्द कर दिया है! संगडाह स्थित लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता ने बताया कि इस पुल पर मात्र हल्की वाहनों को गुजरने के लिए ही अनुमति प्रदान करने के लिए संगडाह के एसडीएम को पत्र भेजा गया है! उन्होंने कहा कि बसों को इस पुल के ऊपर से खाली यानि बिना यात्रियों के गुजरने को कहा गया है! बसों के चालक यात्रियों को पहले ही बसों से ऊतार कर
उन्हें पैदल पुल पार करने को कहे ताकि पुल पर अधिक बोझ पड़ने से बचाया जा सके! उन्होंने कहा कि पुल को जल्दी ठीक करने के लिए शिमला स्थित मकैनिकल अधिशाषी अभियंता को पत्र लिखा गया है ताकि यातायात सुचारु रूप से चलाया जा सके! इस पुल पर से भारी वाहनों के ले जाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है जिस कारण लदे हुए ट्रकों को दोनों ओर से रोक दिया गया है!