पुलिस ने पिकअप से बरामद की 204 बोतल अवैध शराब
नाहन (हिमाचलवार्ता)। पांवटा साहिब के थाना पुरुवाला के तहत पुलिस ने एक पिकअप से 204 बोतल अवैध शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है। वहीँ, पुलिस ने चालक के विरूद्ध पुलिस थाना पुरूवाला में आबकारी व 184 एमवी एक्ट के अन्तर्गत मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी राजबन की पुलिस टीम ने चिलोण में नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान सतौन की तरफ से एक बोलेरो पिकअप गाड़ी बड़ी तेज रफ्तार से आई।
पुलिस की नाकाबंदी देख गाड़ी चालक नाकातोड़ कर गाड़ी को शिलाई की तरफ भगा ले गया। इस दौरान नाकाबंदी से करीब 200 मीटर आगे उक्त गाड़ी चालक ने गाड़ी को तीखे मोड़ पर पलटा दिया और आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से 17 गत्ता पेटियों के अंदर कुल 204 बोतल शराब देसी मार्का रसीला सन्तरा फोर सेल इन हरियाणा ओनली बरामद हुई।