जिला सिरमौर में पुलिस ने अब तक बिना मास्क घूम रहे इतने लोगो के काटे चालान
नाहन (हिमाचलवार्ता)। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना आवश्यक है। जिसके चलते प्रदेश सरकार ने भी सभी के लिए मास्क लगाना अनिवार्य किया हुआ है। परंतु प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते भी कुछ लोग सार्वजनिक स्थानों में मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं। लोग कभी बाजारों में तो कभी बसों में बगैर मास्क के ही नजर आ रहे हैं। जिससे कोरोना का खतरा और अधिक बढ़ जाता है। वहीं प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं।
जिसके चलते अब प्रदेश सरकार भी गंभीर हो गई है। बता दे कि जिला सिरमौर में पुलिस हर दिन बिना मास्क घूम रहे लोगो के चालान काट रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने अब जिला सिरमौर में बिना मास्क घूम रहे 1948 चालान किये। इस दौरान पुलिस ने 11 लाख 12 हजार 100 रुपये का जुर्माना के तौर पर वसूले है। कोरोना महामारी ज्यादा न फैले इसके चलते सरकार ने विवाह, पार्टियों इत्यादि के लिए लोगो को पहले अनुमति लेनी होगी, साथ ही कोरोना द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन करना होगा।
उधर, पुलिस अधीक्षक सिरमौर डॉ. केसी शर्मा बताया कि सिरमौर जिले में कोविड संक्रमण को लेकर पुलिस गंभीर है। उन्होंने बताया कि लोगों को कोविड नियमों को अपनाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने सभी को नियमों का पालन करने को कहा है ताकि कोरोना पर नियंत्रण पाया जा सके!