सिरमौर (हिमाचलवार्ता)। आज पुलिस अधीक्षक, जिला सिरमौर की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम पुलिस कल्याण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिला के सभी पुलिस थानों व पुलिस चौकियों में तैनात कर्मचारियों की समस्यों को सुना गया और यह भी जाना कि उन्हें कोविड डियूटी के दौरान किस-2 प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है तथा उनके निवारण के लिए जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी पुलिस कर्मियों को अपनी-अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा, ईमानदारी और पूरी सतर्कता से करने के लिए भी प्रोत्साहित किया तथा साथ ही साथ निर्देशित किया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को मद्देनज़र रखते हुये वह ड्यूटी के दौरान अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये मास्क पहनें और उचित सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करें। पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी अधिकारियों को आदेश दिये कि डियूटी पर तैनात कर्मचारियों को हैंड सेनेटाइजर, फेस मास्क, फेस शील्ड, इम्युनिटी बूस्टर किट इत्यादि सुरक्षा उपकरणों कि उपलब्धता में किसी प्रकार की कमी न आने दें तथा निरन्तर पुलिस कर्मियों को अपनी स्वास्थय जांच करवाने के भी निर्देश जारी किए हैं।
इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जिला के सभी पुलिस थाना व स्थानीय चौकी प्रभारियों के साथ मासिक अपराध बैठक की गई। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को थानों में लंबित मामलों का शीघ्र निपटारा करने के आदेश दिए तथा साथ ही साथ मलखानों मे पड़ी प्राॅपर्टी केस का शीघ्र निपटारा करने के लिए भी निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय ने कोविड-19(COVID-19) नियमों की अवहेलना करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध ज़ीरो टोलरेंस की नीति अपनाने के निर्देश भी दिए। थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि थाना पर आने वाले आगुन्तकों से अच्छा व्यवहार करें तथा उनकी समस्या सुनकर त्वरित निवारण करें। नशे के विरुद्ध चलाये गए अभियान को सफल बनाने, थानों में दर्ज मामलों में इन्वैस्टिगेशन को समय पर पूरा करने एवं महिलाओं/ बच्चों के प्रति किए गए अपराधों में संप्लित आपराधियों के खिलाफ शत-प्रतिशत कार्यवाही करने को लेकर भी चर्चा की गई।