नाहन शहर के सौंदर्य करण में इतिहास हुआ जीवंत
नाहन (हिमाचलवार्ता)। आज शुक्रवार को नाहन शहर के माल रोड पर महान क्रांतिकारी व योद्धा महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया गया। जिला सिरमौर राजपूत सभा व नाहन नगरपालिका के संयुक्त प्रयासों के चलते स्थापित इस भव्य प्रतिमा का अनावरण स्थानीय विधायक डॉ राजीव बिंदल के द्वारा किया गया।
कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में राजपूत सभा जिला सिरमौर के अध्यक्ष सुखदेव चौहान, सचिव विरेंद्र ठाकुर, अंकुर राणा मुख्य रूप से मौजूद रहे।
इस मौके पर डॉ राजीव बिंदल ने सिरमौर वासियों को बधाई देते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई के प्रतीक के रूप में महारानी झांसी को याद किया। उन्होंने कहा कि मुगलों से लोहा लेते हुए भारत की धरती को आजाद कराने के लिए त्याग तपस्या की गाथा अगर है तो वह महाराणा प्रताप के रूप में है। जिन को सम्मान देना तथा भावी पीढ़ी को युगो युगो तक इन महान बलिदानियों के बलिदान से अवगत कराते रहना हम सब का नैतिक कर्तव्य है। डॉ. बिंदल ने कहा कि “नगीना आए थे 1 दिन लग गया एक महीना” यह कहावत लगातार चलती आई है परंतु आज नाहन शहर ने इतिहास को भी समेटना शुरू कर दिया है।
नए इतिहास और हिमाचल निर्माण को लेकर हिमाचल निर्माता की प्रतिमा व यहां की संस्कृति को मूर्त रूप में जगह दी गई है। नाहन शहर का सौंदर्यकरण बना रहे तथा महान क्रांतिकारियों का बलिदान युगो युगो तक भावी पीढ़ियों को अवगत रहे ऐसे प्रयास बने रहने चाहिए। इससे पूर्व स्थानीय विधायक का नगर पालिका की चेयरमैन रेखा तोमर, उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता, नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी ठाकुर अजमेर सिंह, पार्षद श्यामा देवी, नीलम सैनी, शुभम सैनी आदि के द्वारा मुख्य अतिथि डॉ. राजीव बिंदल का स्वागत किया गया।
इस मौके पर अंकुर राणा, मोहन ठाकुर, प्रेमपाल, योगराज, अमन ठाकुर, संध्या राजपूत अग्रवाल आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।