नाहन (हिमाचलवार्ता)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में सड़क हादसे में घायल हुए व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। मृतक की शिनाख्त प्रभाकर तिवारी निवासी दुर्गा कॉलोनी कालाअंब के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज करते हुए शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को त्रिलोकपुर सड़क मार्ग पर रुचिरा पेपर उद्योग के समीप दो स्कूटी सवारों की आपस में आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों स्कूटी सवार घायल हुए जिन्हें उपचार के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया यहां पर प्रभाकर तिवारी ने उपचार के दौरान ही दम तोड़ दिया। वहीं काला अंब पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज करते हुए आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।