नाहन (हिमाचलवार्ता)। पड़ोसी देशों में कोरोना की नई उपज के चलते जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। जिला प्रशासन यूके से आने वाले लोगों पर पेनी नजर रख रहा है। यूके से आने वाले लोग प्रशासन की राडार पर हैं जिससे कि कोरोना की नई उपज से जिले और प्रदेश को बचाया जा सके। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में कुल 10 लोग यूके से सिरमौर लौटे है।
जिनमें से 3 का पता लगा लिया गया है और कल उनका कोविड टेस्ट किया गया। दो व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है जबकि 1 व्यक्ति की रिपोर्ट आज प्राप्त की जाएगी। जिला प्रशासन शेष 7 व्यक्तियों से स्वेच्छा से आगे आने और जनहित में उनके कोविड टेस्ट करवाने का अनुरोध करता है ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।