Facebook Twitter Instagram
    Himachal Varta
    • होम पेज
    • हिमाचल
    • स्पेशल
    • ताज़ातरीन
    • खेल
    • स्वास्थ्य
    • चण्डीगढ़
    • मनोरंजन
    Himachal Varta
    Home»हिमाचल»युवा विज्ञान पुरस्कार योजना के अंतर्गत 46 विद्यार्थियों को पुरस्कृत कियाः मुख्यमंत्री
    हिमाचल

    युवा विज्ञान पुरस्कार योजना के अंतर्गत 46 विद्यार्थियों को पुरस्कृत कियाः मुख्यमंत्री

    Rajesh RahiBy Rajesh RahiFebruary 11, 2021No Comments4 Mins Read
    Facebook WhatsApp

    शिमला (हिमाचलवार्ता)। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां हिमाचल प्रदेश विज्ञान, प्रौद्योगिकी और पर्यावरण परिषद् द्वारा आयोजित युवा विज्ञान पुरस्कार समारोह की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने वर्ष 2018 में विद्यार्थियों को विज्ञान विषय को अपनाकर उन्हें अनुसंधान के लिए प्रेरित करने के लिए युवा विज्ञान पुरस्कार योजना की शुरूआत की थी।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2018 में 47 विद्यार्थियों, वर्ष 2019 में 30 विद्यार्थियों और आज के इस कार्यक्रम में इस वर्ष 46 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया है। उन्होंने कहा कि यह विद्यार्थियों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करने में सहायक सिद्ध होगा।
    जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और आवश्यकता केवल इस बात की है कि विद्यार्थियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश देश का दूसरा सबसे अधिक साक्षर राज्य है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी ने विद्यार्थियों की पढ़ाई पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है। राज्य सरकार ने यह सुनिश्चित किया कि छात्रों को वर्चुअल माध्यम से पढ़ाया जाए और इसका सफलतापूर्वक कार्यान्वित भी किया गया। उन्होंने कहा कि कक्षा की पढ़ाई का कोई अन्य विकल्प नहीं है और विद्यार्थियों ने उन्हें लाॅकडाउन के दौरान और इसके बाद कक्षाएं शुरू करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि अब संक्रमण के मामलों में तेजी से कमी आने के कारण प्रदेश सरकार ने विद्यार्थियों की सुविधा के लिए विद्यालयों को खोलने का निर्णय लिया है।
    मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष कोरोना महामारी ने कई चुनौतियां खड़ी की हैं जो पहले कभी अनुभव नहीं की गई थीं। उन्होंने कहा कि इस सबके बावजूद प्रदेश सरकार चुनौतियों पर काबू पाने के लिए अथक प्रयास कर रही है और इस महामारी को नियंत्रित करने में सफल रही है। उन्होंने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि इस वर्ष परिषद् ने कोरोना महामारी के तहत आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन कर विपरीत परिस्थितियों में विज्ञान के प्रसार को आगे बढ़ाते हुए वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेशभर के विद्यार्थियों के लिए छात्र विज्ञान सम्मेलन का सफलतापूर्वक आयोजन करवाया गया। इस आयोजन में खंड, जिला और राज्य स्तर के लगभग 20 हजार विद्यार्थियों को भाग लेने का मौका मिला।
    जय राम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विज्ञान प्रौद्योगिकी और पर्यावरण परिषद् ने विज्ञान को बढ़ावा देने व लोकप्रिय बनाने के लिए वर्षभर बाल विज्ञान सम्मलेन, राष्ट्रीय विज्ञान दिवस, राष्ट्रीय गणित दिवस, ग्रहण अवलोकन जैसे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों का विद्यार्थियों, वैज्ञानिकों और गणितज्ञ पर विशेष प्रभाव पड़ा और उन्होंने इन कार्यक्रमों में विशेष रूचि दिखाई।
    मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुनौतियों को अवसर में तबदील करने का मंत्र दिया है तभी राष्ट्र की उन्नति हुई है। उन्होंने कहा कि जब भारत में कोरोना वायरस का पहला मामला पाया गया था तो भारत में उस समय एक भी पीपीई किट तैयार नहीं होती थी। उन्होंने कहा कि आज भारत न केवल देश के लिए पर्याप्त मात्रा में पीपीई किट तैयार कर रहा है बल्कि अन्य देशों को भी निर्यात कर रहा है।
    मुख्यमंत्री ने सभी पुरस्कार विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए।
    पुरस्कार विजेता विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि उत्कृष्ट विद्यार्थी नए ज्ञान की खोज करंेगे और भविष्य में वैज्ञानिक बनकर उभरेंगे और शीर्ष स्थान हासिल कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
    प्रधान सचिव पर्यावरण विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग केके पंत ने कहा कि प्रदेश सरकार ने वर्ष 2018 में विद्यार्थियों के मन में वैज्ञानिक सोच बिठाने के लिए एक कार्यक्रम आरंभ किया था। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं मंे दस जमा दो विज्ञान विषय में पहले दस स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया है। उन्होंने कहा कि पहला स्थान प्राप्त करने वाले को एक लाख रुपये की राशि, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 90 हजार रुपये और तीसरा स्थान अर्जित करने वाले विद्यार्थी को 80 हजार रुपये की ईनाम राशि प्रदान की गई है।
    हिमाचल प्रदेश विज्ञान, प्रौद्योगिकी और पर्यावरण परिषद् के संयुक्त सदस्य सचिव निशांत ठाकुर ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा।
    मुख्य सचिव अनिल खाची, हिमाचल प्रदेश विज्ञान, प्रौद्योगिकी और पर्यावरण परिषद् के सदस्य सचिव सुदेश कुमार मोखटा, निदेशक उच्चतर शिक्षा डाॅ. अमरजीत शर्मा, निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा शुभकरण सिंह, निदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क हरबंस सिंह ब्रसकोन और अन्य अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
    Share. Facebook Twitter Email WhatsApp

    Leave A Reply Cancel Reply

    जन भागीदारी से सुशासन महा क्विज
    Recent
    • सिरमौर में कलाकारों ने नुक्कड़ नाट्क के माध्यम से गुडिया हेल्पलाईन शक्ति बटन ऐप व होशियार सिंह हेल्पलाइन-1090 के बारे में दी जानकारी
    • कारगिल शहीद कल्याण सिंह के पैतृक गांव हलांह में मेमोरियल टूर्नामेंट का समापन
    • प्रधानमंत्री के शिमला कार्यक्रम के साथ नाहन के एसएफडीए हॉल और के.वी.के पर भी आयोजित होंगे कार्यक्रम कार्यक्रम में केन्द्र सरकार की 13 योजनाओं के लगभग 300 लाभार्थी लेंगे भाग
    • पांवटा में कांग्रेस के बिखरे कुनबे को करेंगे एक, सबको साथ लेकर जीतेंगे विधानसभा चुनाव : लाम्बा
    • माता बाला सुंदरी गौशाला में गोबर से तैयार की जाएगी वर्मी कंपोस्ट
    • सिरमौर के 77780 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अतंर्गत जारी किए 1 अरब 27 करोड़ से अधिक राशि – राम कुमार गौतम
    • सिरमौर में कलाकारों ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के बारे में दी जानकारी
    • पुलिस भर्ती मामले में सिरमौर के दो युवक एसआईटी के रडार पर
    • महा माई मां रेणुका जी गाने ने मचाया धमाल, यूट्यूब पर रिलीज हुआ कृष्ण देवा का गाना
    • हिमाचल विश्वविद्यालय की बीएससी नर्सिंग में पद्मावती की छात्राओं का डंका, आरजू ने प्राप्त किया छठा स्थान।
    Recent Comments
    • Sandeep Sharma on केन्द्र ने हिमालयी राज्यों को पुनः 90ः10 अनुपात में धन उपलब्ध करवाने की मांग को स्वीकार किया
    • Sajan Aggarwal on ददाहू मैं बिजली आपूर्ति में घोर अन्याय

    © 2022 Himachal Varta. Developed by DasKreative.

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.