नाहन (हिमाचल वार्ता)। जिला सिरमौर की ग्राम पंचायत पराड़ा, नेहरस्वार व चांदनी में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के फोक मिडिया दल चेष्टा कलामंच व नितिका कलामंच के कलाकारों ने प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी नुक्कड नाट्क सत वाणी के माध्यम से लोगों को जनमंच के माध्यम से घरद्वार पर समस्याओ का निदान हो रहा है।
इस कार्यक्रम में विभिन्न किरदारों से कलाकारों ने हिमकेयर, गुडिया हेल्पलाइन-1515, मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन 1100 तथा मुख्यमंत्री रोशनी योजना के अतंर्गत निःशुल्क बिजली कुनेक्शन लगाए जाने की जानकारी दी। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री रोशनी योजना के अतंर्गत जिला सिरमौर में अब तक 9 लाख 12 हजार रूपये से 818 लोगों के घरों में निःशुल्क रोशनी उपलब्ध करवाई गई है। कार्यक्रम के दौरान लोगों को विभिन्न योजनाओं संबंधी प्रचार सामग्री का वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम के दौरान पंचायत नेहरस्वार की प्रधान अनिता देवी, उप प्रधान देशराज, सचिव रणवीर सिंह, ग्राम पंचायत पराड़ा के उपप्रधान राम प्रकाश शर्मा तथा ग्राम पचंायत चांदनी की प्रधान संतोष तथा उप प्रधान रिखी राम व वार्ड सदस्य सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Breakng
- सिरमौर में 40 सड़कों को 2.80 करोड़ का नुकसान, बिजली बोर्ड को भी बड़ा झटका
- किंकरी देवी के नाम पर संगडाह में प्रस्तावित पार्क का अधूरा निर्माण कार्य
- नाहन अदालत परिसर को बम से उड़ने की धमकी
- बिरोजा फैकट्री के नजदीक बरसाती नाले ने मचाया कहर
- हाईकोर्ट के आदेशों की उड़ रही सरेआम धज्जियां एनएच 707 पर डायनामाइट से पहाड़ उड़ा कर
- पुलिस थाना पुरुवाला ने सट्टा लगवाते युवक को रंगे हाथ पकड़ा
Wednesday, July 9