नाहन (हिमाचलवार्ता)। जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में एक दवा कंपनी में अचानक आग लग गई। जिसके बाद मौके पर मौजूद कर्मियों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचित किया। विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार आज सुबह 10:00 बजे के करीब वैभव शर्मा कंपनी में दवा का घोल बनाने वाली मशीन में अचानक आग लग गई। आग लगने से कंपनी के भीतर अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। इसके बाद कर्मियों ने तुरंत अग्निशमन विभाग की टीम को सूचित किया और आग पर काबू पाया ।
उधर, फायर चौकी प्रभारी राजकुमार ने बताया कि आग से करीब 2000 का नुक्सान आंका गया है। गनीमत यह रही कि मशीन में लगी आग से मशीन के पास मौजूद कर्मी बाल-बाल बच गए।