सिरमौर मैं 6 निजी अस्पतालों में भी लगेगा कोविड-19 का टीका
नाहन। सिरमौर जिला के 6 निजी अस्पतालों में भी कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा। सरकार के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री जन आरोग्य मिशन योजना के अंतर्गत पंजीकृत 6 प्राइवेट अस्पतालों का चयन किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ के के पराशर ने बताया की सरकार द्वारा जारी नए निर्देशों के मुताबिक सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी कोविड 19 का टीका लगाया जाएगा जिसके लिए जिला के 6 निजी अस्पतालों का चयन किया गया है। उन्होंने कहा की पहले इन सभी स्थानों का निरीक्षण किया जाएगा उसके बाद ही यहां कोविड-19 का टीका लगाने की अनुमति प्रदान की जाएगी। केवल कोविड- 19 प्रोटोकॉल पूरा करने वाले निजी अस्पताल ही कोविड-19 का टीकाकरण कर सकेंगे।