नाहन (हिमाचलवार्ता)। पांवटा साहिब में वन विभाग के कर्मचारियों ने अवैध लकड़ी से भरी एक पिकअप को जब्त कर लिया है। बता दें कि इस लकड़ी की कीमत 51 हजार रुपए बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार वन विभाग को गुप्त सूचना मिली कि वन निगम के रोड साइड डिपो से एक पिकअप बगैर परमिट के साल की लकड़ी ले जा रही है।
जिसके बाद वन विभाग की टीम ने तुरंत रोडसाइड पहुंचकर पिकअप को अपने कब्जे में लिया। जब विभाग की टीम ने चालक को लकड़ी ले जाने के संबंध में दस्तावेज दिखाने को कहा तो वह नहीं दिखा पाया जिसके चलते विभाग की टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए पिकअप सहित लकड़ी को कब्जे में लिया। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए डीएफओ पांवटा कुणाल ने बताया कि वन विभाग ने लकड़ी को जब्त कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।