नाहन (हिमाचलवार्ता)। – जिला सिरमौर में एनएसयूआई ने आठ कॉलेजो के नए कैंपस अध्यक्ष नियुक्त कर दिए है। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विपुल शर्मा ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष ने ये नियुक्तियां दी है। जिसमे PG कॉलेज नाहन का कैंपस अध्यक्ष अभिषेक कपूर, पांवटा कॉलेज से विशाल चौहान, भरली कॉलेज से हरीश चौहान, कफोटा कॉलेज से नरेंद्र शर्मा, शिलाई कॉलेज से विवेक, सराहां कॉलेज से विशाल शर्मा, राजगढ़ कॉलेज से अक्षय कुमार, संस्कृत कॉलेज नाहन से अंकित को कैंपस अध्यक्ष बनाया गया है।
जिलाध्यक्ष विपुल शर्मा ने कहा कि जिला भर में एनएसयूआई मजबूती के साथ कार्य करेगी तथा छात्रों के मुद्दों को जोरदार तरीको से सरकार के समक्ष भी रखेगी। वही, एनएसयूआई के कैंपस अध्यक्षों ने प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व सौंपने पर उनका आभार जताया और अपनी जिम्मेदारी को निभाने का भरोसा देते हुए संगठन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।