नाहन (हिमाचलवार्ता)। पांवटा साहिब के भाटांवाली रैनबेक्सी चौक के समीप पुलिस ने एक महिला से अवैध शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने 15 लीटर अवैध शराब बरामद कर महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक महिला नशे का अवैध कारोबार करती है, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भाटांवाली में रैनबेक्सी चौक के समीप रहने वाली महिला के आवास पर छापामारी की । इस दौरान महिला के कच्चे मकान के एक कमरे में चारपाई के नीचे से 2 सफेद रंग की कैनियां और डब्बा बरामद किया गया। इन कैनियों में 5-5 लीटर और डब्बे में भी 5 लीटर अवैध शराब भरी हुई मिली।
उधर, डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने ने कहा कि आरोपी महिला के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।