इन्नरव्हील क्लब व जैन मिलन पारस ने बेटी बनाकर गरीब लडक़ी को दिया शादी का सामान
नाहन (हिमाचलवार्ता)। जिला मुख्यालय नाहन में इन्नरव्हील क्लब व जैन मिलन पारस सामाजिक संस्था के द्वारा संयुक्त रूप से एक गरीब बेटी को उसके विवाह से पहले शादी में दिए जाने वाले सामान को देकर उसके चेहरे पर खुशियां बिखेर दी। इस बाबत जानकारी देते हुए इन्नरव्हील क्लब की एडिटर मधु अग्रवाल ने बताया कि कांशीवाला नाहन की रहने वाली एक बेटी का विवाह 8 मार्च को होना तय हुआ है।.
बेटी के चेहरे पर गरीबी को लेकर शंकाओं की लकीरें खींची हुई थी कि वह शादी का सामान कैसे और कहां से जुटाएं, जैसे ही इन्नरव्हील क्लब की जागरूक महिला सदस्यों को इस बाबत पता चला तो वे बेटी के लिए परिजन बन सामने आ गए। इन्नरव्हील क्लब के द्वारा बेटी को विवाह के दौरान दिए जाने सामान में बर्तन, कपड़े, गद्दे, सुहाग का सामान आदि देकर उसे सुखी जीवन यापन करने का आशीर्वाद दिया।
इस दौरान इन्नरव्हील की पदाधिकारी अनुभा गुप्ता, रचना गौतम, राखी अग्रवाल व ममता मौजूद रहे। यह सारा सामान जैन मंदिर नाहन के प्रांगण में बेटी को सौंपा गया।