नाहन (हिमाचलवार्ता)। भाजपा नाहन मण्डल का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर त्रिलोकपुर में आयोजित किया गया। इस शिविर में जहां पन्ना प्रमुख स्तर तक संगठन को मजबूत करने पर मंथन हुआ वहीं नाहन मंडल के तहत चल रहे करोड़ों रुपये के विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा हुई। प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन के प्रथम सत्र में उदबोधन विनय गुप्ता, जिलाध्यक्ष भा.ज.पा. अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष आर.आर. शर्मा ने अपने विचार रखे। उन्होंने अन्तयोदय पर बोलते हुए कहा कि अन्तिम पायदान पर बैठा हुआ निर्धन व्यक्ति ही हमारा भगवान है उसकी सेवा ही हमारा लक्ष्य है और उसी कार्य में भाजपा लगी हुई है।
डा. राजीव बिन्दल ने दूसरे सत्र में बोलते हुए नाहन विधानसभा क्षेत्र के विकास की गाथा रखी। उन्होंने कहा कि विगत 3 वर्षो से भाजपा की सरकार बनी और विकास का दौर शुरू हुआ। वो नाहन जो पुलों से महरूम था पेयजल से महरूम था, उस विधानसभा में पुलों का, सडकों का निर्माण शुरू हुआ और परिवर्तन का दौर शुरू हुआ। डा. बिन्दल ने कहा कि धारटी का क्षेत्र जो लगातार पूर्व सरकारों विशेष तौर पर कांग्रेस की उपेक्षा का शिकार रहा में सडको का निर्माण शुरू किया। चाकली पंचायत, क्यारी पंचायत, बनेठी पंचायत, नावनी पंचायत, नैहली पंचायत, पंजाहल पंचायत, सुरला पंचायत, रामाधौण पंचायत व सेन की सेर ऐसी पंचायतें है जहां 40 से अधिक छोटी-बडी सडकों का निर्माण किया जा रहा है जो एक बहुत बडा कीर्तमान है।
काश, कांग्रेस सरकारों के समाय में इन सडकों का निर्माण शुरू हुआ होता तो हम विकास का बडा अध्याय रच सकते थे। डा. बिन्दल ने कहा कि पुलों के निर्माण का क्रम बनकला के पुल से शुरू होता है, 6 करोड रुपये का बनकला पुल बनाकर जनता को समर्पित किया। तत्पश्चात, देवनी सलानी का पुल 9 करोड रुपये का खैरी के नाले का पुल, 3 करोड रुपये का धौलाकुंआ से प्रदूणी के मध्य 8.5 करोड़ रुपये के 3 पुल, कोदेवाला सडक पर दो पुलों का निर्माण, रूखडी गाडा बुडडी रोड पर एक पुल कौलावाला भूड मे मझाडा का पुल 8.5 करोड़ रुपये का अंधेरी गांव में 4 करोड का पुल, गुमटी की सडक पर चार छोटे पुल, कौलांवाला भूड से खान्दा रोड पर एक पुल, इन सभी पुलों पर कार्य या तो पूर्ण कर लिया या चल रहा है।
डा. बिन्दल ने कहा कि सलानी कटोला हरिजन बस्ति का पुल, भूड के लिए ढिमकी का पुल व ढिमकी के नाले का पुल भी जल्द ही जनता को समर्पित कर दिए जाएंगे, जाबल का बाग कण्डईवाला के मध्य पुल मण्डेरवा का पुल, पथराला के खाले का पुल अतिशीघ्र शुरू कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि रामाधौण के रास्ते में धौबघाट के खाले का पुल जनता को समर्पित कर दिया गया, बुढिडयों का पुल जनता का समर्पित कर दिया गया। नीमवाली का पुल जनता को समर्पित कर दिया गया। कून का पुल, मोगीनन्द सकेती का पुल, फतेहपूर गुलाबगढ़ का पुल, कौलांवाला भूड नेरी का पुल आदि अनेक पुल हैं जिनके निर्माण का प्रयास चल रहा है। इस प्रकार पुलों का निर्माण एक इतिहास बन गया।
डा. बिन्दल ने कहा कि नाहन गिरिी पेयजल योजना का निर्माण एक कीर्तीमान है जो कि 52 कारोड़ रुपये से बनकर जनका जनता को समर्पित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि लगभग 244 करोड़ रु की पेयजल योजनाओं पर कार्य चल रहा है या हो गया है। इसी प्रकार सडकों के निर्माण में भी कीर्तिमान किया गया है।