नाहन (हिमाचलवार्ता)। शिलाई उपमंडल की ग्राम पंचायत बांदली के गांव बागना में एक व्यक्ति की ढांक से गिरकर मौत हो गई है। मृतक की शिनाख्त 58 वर्षीय गुलाब सिंह पुत्र देवी निवासी गांव बागना के रूप में हुई है। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात परिजनों को सौंप दिया है।
वहीँ मृतक के परिवार को दस हजार की फौरी राहत प्रदान की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुलाब सिंह खनाना डोगरी से घोड़ा लेकर घर की ओर आ रहा था। इसी दौरान रास्ते में अचानक ही उसका पांव फिसल गया और वह अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।
आसपास के लोगों ने जब व्यक्ति को खाई में गिरा हुआ देखा तो इसकी सूचना परिजनों को दी गई। परिजनों ने ग्रामीणों की सहायता से खाई में उतरकर व्यक्ति को बाहर निकाला और उपचार के लिए तुरंत शिलाई अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।