नाहन।सिरमौर पुलिस के पीओ सेल की टीम ने ड्रग एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के तहत फरार चल रहे एक उदघोषित भगोड़े को गुडग़ांव से दबोचा है। यह वर्ष 2011 से फरार चल रहा था। मिली जानकारी के अनुसार सौरभ बेहाल पुत्र अनिल बेहाल निवासी 210 डॉ.चैंबर, 12/56 डीडी गुप्ता रोड करोल बाग नई दिल्ली को पुलिस की पीओ सेल ने वीरवार को हरियाणा के गुडग़ांव से पकड़ा है।
उक्त भगोड़ा अपना एड्रेस बदलकर रह रहा था। आरोपी को वर्ष 2011 में नकली दवाइयां बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जो कोर्ट से जमानत के बाद फरार हो गया था। पीओ सैल की टीम के इंचार्ज हैड कांस्टेबल जुल्फान, कांस्टेबल नरदेव और इरफान ने जाल बिछाकर वीरवार को उसे गुडग़ांव में दबोच लिया। पुलिस अधीक्षक डॉ. केसी शर्मा ने पीओ सैल द्वारा ड्रग एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के तहत फरार चल फरार चल रहे उद्घोषित भगोड़े को पकडऩे की पुष्टि की है।