पांवटा साहिब। में मंगलवार को हिमुडा कॉलोनी के पीछे बरामद हुए 15 वर्षीय किशोर के शव की शिनाख्त हो गई है। किशोर की पहचान 15 वर्षीय प्रेम पुत्र जयपाल निवासी कुंजा मतरालियां पांवटा साहिब के रूप में हुई है। गौरतलब हो कि मंगलवार को हिमुडा कॉलोनी के पीछे झाड़ियों में एक 15 वर्षीय किशोर का शव बरामद हुआ था। किशोर के पास नशे की गोलियां भी बरामद हुई थी।
बताया जा रहा है कि किशोर के पिता एक निजी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड है। किशोर घर से किसी काम के लिए निकला था। उधर, डीएसपी पांवटा बीर बहादुर ने बताया कि किशोर के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं परिजनों ने किसी भी तरह का कोई शक जाहिर नहीं किया है।