नाहन (हिमालचवार्ता)। ऊना जिला के इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम, में 17 मार्च से 06 अप्रैल 2021 तक सेना भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। इस भर्ती में ओपन स्कूल से दसवीं पास करने वालें उम्मीदवारों को भी सेना में भर्ती होनें का मौका मिलेगा। इस भर्ती में सिरमौर, हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना, शिमला, सोलन, और किन्नौर जिले के युवा भाग ले सकेगें।
रक्षा मंत्रालय (सेना) के एकीकृत मुख्यालय की नीति के अनुसार, ओपन स्कूलों से मैट्रिक प्रमाणपत्र वाले उम्मीदवारों को पिछले नियमित स्कूल से स्कूल छोड़ने के प्रमाण पत्र लाना आवश्यक होगा। जिसमें बीईओ, डीईओ व उप निदेशक द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित और प्रतिरूपित कर सकेगें। यह कदम नकली प्रमाण पत्रों को हतोत्साहित करने के लिए उठाया गया है। भर्ती से सम्बधित सभी सूचनाएं “joinindianarmy-nic-in” वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
Breakng
- पच्छाद में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के 7 पद भरे जाएंगे- सीडीपीओ
- रोटरी के नवनियुक्त प्रधान ने की उपायुक्त प्रियंका वर्मा से मुलाकात
- छेड़छाड़ का आरोपी शिक्षक 14 दिन के ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा..
- विधान सभा उपाध्यक्ष का सिरमौर प्रवास कार्यक्रम
- सिरमौर में 40 सड़कों को 2.80 करोड़ का नुकसान, बिजली बोर्ड को भी बड़ा झटका
- किंकरी देवी के नाम पर संगडाह में प्रस्तावित पार्क का अधूरा निर्माण कार्य
Friday, July 11