नाहन (हिमालचवार्ता)। पांवटा साहिब खंड विकास कार्यालय पांवटा साहिब के समिति कक्ष में बीडीसी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। जिसके बाद एक बैठक का आयोजन भी किया गया। जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई इस दौरान एसडीएम पांवटा, खंड विकास अधिकारी मौजूद रहे।
वही पांवटा विकास खंड अधिकारी गौरव धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 मार्च को पांवटा साहिब के खंड विकास कार्यालय में बीडीसी के पहली बैठक का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता एसडीएम रजनेश कुमार ने की।
उन्होंने बताया कि शपथ के दौरान सभी पंचायत समिति सदस्य उपस्थित रहे। एसडीएम ने निर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को पद और गोपनीयता की ली शपथ दिलवाई।
यह सभी सदस्यों के साथ उनकी पहली बैठक थी। जिसमे सभी सदस्यों के साथ मिलकर बजट को लेकर भी चर्चा भी की जाएगी।खंड विकास अधिकारी ने बताया कि पिछला रुका हुआ बजट और नया बजट को लेकर बैठक में चर्चा की जाएगी।