नाहन (हिमालचवार्ता)। पांवटा साहिब में बद्रीपुर चौक चावला बिल्डिंग में बैंकिंग शाखा चलाने वाली कंपनी अब करोडों रूपये की धोखाधड़ी करके अब फुर्र हो गई है।
जानकारी के मुताबिक अनुदीप कुमार पुत्र मदन सिंह निवासी गांव खाबड़ा डा. बिरला ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि इसकी मुलाकात “प्राइड निधि लिमिटेड कंपनी” मे सीमा बेगम, रईस खान व शाकीर हुसैन से वर्ष 2019 में हुई थी। जो बद्रीपुर चावला बिल्डिंग में एक बैंकिग शाखा चला रहे थे ।
वहीं शाखा चलाने वाले युवती ओर युवक ने भी इन दोनों को फिक्स डिपोजिट खाते व और डिडि खाते खोलने की स्कीम बताई /जिसके बाद यह कम्पनी” मे बतौर अजेन्ट कार्य करने लग गये ओर कम्पनी मे अपने खाते खुलवाये।
इस कम्पनी ने पांवटा के बहुत से लोगों के फिक्स जमा खाते व और डिडि खाते स्कीम देकर लोगों के पैसे अपने खातों मे जमा करवाये।
वहीं दूसरी हैरानी की बात तो यह है कि जब लोगों के खातों की मैच्योरिटी हुई, तो उन्होने पैसा देने मे देरी की तथा बाद मे कम्पनी ने सभी खाताधारकों को चैक द्वारा पैमेन्ट करने का आशवासन दिया लेकिन यह चेक भी ब्लेंक निकले जिससे धीरे-धीरे कम्पनी की पोल खुलकर सामने आने लगी ।
जब शिकायतकर्ता से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि खाते मैच्योर होने के लगभग 6 महीने बाद कम्पनी ने लोगों को चैक दिये।
लेकिन जब सभी लोगों ने खाते से पैसे निकालने के लिये बैंक मे चैक लगाये तो सभी चैक बाऊंस हो गये, क्योंकि किसी भी खाते में कोई भी पैसा नही था। यह चेक सिर्फ एक धोखा था।
हालांकि तब भी खाताधारको ने हार नही मानी जब वह सभी “प्राइड निधि लिमिटेड” की ब्रांच ऑफिस पांवटा बद्रीपुर गए तो ऑफिस बंद पाया गया।
ऑफिस बन्द पाए जाने के बाद कम्पनी की मालिक सीमा बेगम, रईस खान व शाकीर हुसैन को जब पैसे देने को कहा तो उन्होने पैसा देने से साफ इंकार कर दिया।
पांवटा डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि एक कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत मिली है।जिसके खिलाफ अभी एफआईआर दी गई है। आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।