
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ शिक्षा खण्ड नारग ने नई शिक्षा निति का किया विरोध…. नारायण दत्त
नाहन।– प्राथमिक शिक्षक संघ शिक्षा खण्ड नारग ने नई शिक्षा निति के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालयों के क्लस्टर को प्रधानाचार्य के अधीन करने का कडा विरोध किया है। प्राथमिक शिक्षक संघ शिक्षा खण्ड नारग के अध्यक्ष नारायण दत्त शर्मा व महा सचिव पुष्पलता ठाकुर ने बताया कि केंद्रीय मुख्य शिक्षक को पहले ही क्लस्टर इंचार्ज बनाया गया है जिनके अधीन पांच से लेकर दस विद्यालय है।
इसलिए प्राथमिक विद्यालयों को प्रधानाचार्य के अधीन करने से विरोधाभास उत्पन्न होगा जिसका कि छोटे छोटे बच्चों की पढाई पर इसका प्रभाव पड़ेगा l क्लस्टर विद्यालयों से किसी भी तरह की छेड़छाड़ करने पर प्राथमिक शिक्षक संघ कडा विरोध करता है तथा सरकार व विभाग से आग्रह करता है कि इसमें कोई भी बदलाव न किया जाए।
प्राथमिक शिक्षक संघ ने बहुत ही संघर्ष के बाद अलग से निदेशालय को बनाया है जिसके अधीन कार्य किया जा रहा है। इसलिए इसके अतिरिक्त इसमे कोई भी बदलाव बर्दाश्त नहीं किया जायेगा इसके लिए संघ किसी भी संघर्ष के लिए तैयार रहेगा।