
रैणुका।सिरमौर जिले के रोनहाट क्षेत्र के तहत खलांडो बीट में वन काटुओं ने देवदार के हरे भरे पेड़ों पर कुल्हाड़ी चला दी। बता दें कि यह मामला करीब दो सप्ताह पुराना है। इसका खुलासा तब हुआ जब इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसके बाद वन विभाग हरकत में आया। इसकी सूचना मिलते ही डीएफओ रेणुका जी श्रेष्ठानंद शर्मा शनिवार को रोनहाट के लिए रवाना हो गए।
खलांडो के जंगल में देवदार के करीब पांच पेड़ कई दिनों से काटे हुए हैं। वायरल हुए वीडियो में काटे गए पेड़ के ठूंठ और कुछ लॉग साफ तौर पर देखे जा रहे हैं। उधर, वन उपमंडल अधिकारी रेणुका जी श्रेष्ठानंद ने पांच पेड़ काटे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इसकी जांच की जा रही है। वन माफियाओं को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा