
जिला सिरमौर अर्द्ध राजकीय चालक परिचालक महासंघ की कमान सुभाष राणा को
प्रदेश अध्यक्ष उमेश राणा की अध्यक्षता में संपन्न हुए 3 वर्षीय चुनाव
नाहन।: जिला सिरमौर राजकीय अर्द्ध राजकीय चालक परिचालक महासंघ के 3 वर्षीय चुनाव जिला मुख्यालय नाहन में संपन्न हुए। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उमेश शर्मा की अध्यक्षता में हुए चुनाव में लोक निर्माण विभाग से ताल्लुक रखने वाले सुभाष राणा को अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया।
सर्वसम्मति से हुए चुनाव में भगवान सिंह लोक निर्माण विभाग को वरिष्ठ उपाध्यक्ष जबकि उद्योग विभाग से ताल्लुक रखने वाले अरुण कुमार को महासचिव चुना गया। कृषि विभाग के जितेंद्र सिंह को वित्त सचिव, मानसिंह को चेयरमैन, स्वास्थ्य विभाग के रामगुलाम को उपाध्यक्ष , ग्रामीण विकास विभाग से ताल्लुक रखने वाले अनिल तोमर को उपप्रधान, आबकारी विभाग के बचन सिंह को प्रेस सचिव तथा भूपेंद्र सिंह पुंडीर जो महिला विकास विभाग से ताल्लुक रखते हैं उन्हें अर्द्ध राजकीय चालक परिचालक महासंघ जिला सिरमौर का मुख्य सलाहकार चुना गया है।
महासंघ के अध्यक्ष ने बैठक के दौरान सरकार से सचिवालय के चालकों की तर्ज पर वित्तीय लाभ व पदोन्नति दिए जाने की मांग की है। महासंघ के द्वारा सरकारी विभागों में टैक्सी प्रथा को तुरंत प्रभाव से बंद किए जाने की भी सरकार से मांग की गई है। उन्होंने कहा कि टैक्सी प्रथा से एक और जहां भ्रष्टाचार पनप रहा है तो वही बेरोजगारों को नौकरियां भी नहीं मिल पा रही हैं।
बैठक में विभिन्न विभागों में चल रहे चालकों परिचालकों के खाली पदों को लेकर भी चर्चा हुई। प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार से मांग करी है कि विभिन्न विभागों में चल रहे खाली पदों को तुरंत भरा जाए। तो वही नवनियुक्त पदाधिकारियों ने चालकों परिचालकों की समस्याओं को लेकर हर स्तर पर संघर्ष करने का ऐलान भी किया है।