संगड़ाह के गांव सींऊ स्थित पशुशाला में लगी आग

रेणुका। उपमंडल संगड़ाह के गांव सींऊ में बुधवार सायं रूप सिंह नामक स्थानीय ग्रामीण की पशुशाला में आग लग गई। स्थानीय ग्रामीणों ने आग लगने की भनक लगते ही जोखिम उठाकर तीनों पशुओं को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
इतना ही नहीं साथ लगती टैंक से प्लास्टिक के पाइप जोड़कर ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का भी सफल प्रयास किया। गौरतलब है कि, उपमंडल संगड़ाह में फायर स्टेशन अथवा चौकी न होने के चलते क्षेत्रवासियों को खुद ही आग से जान माल की रक्षा करनी पड़ती है।
गत जनवरी माह में दमकल विभाग द्वारा एसडीएम संगड़ाह से यहां फायर स्टेशन खोलने की ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की प्रपोजल पर क्षेत्र में आगजनी की घटनाओं, कुल आबादी तथा यहां से नजदीकी फायर स्टेशन की दूरी संबंधी रिपोर्ट मांगी गई है
एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी तथा कानूनगो हीरा सिंह के अनुसार उपमंडल के सभी तहसीलदार व बीडीओ से अधिकारिक जानकारी मिलते ही रिपोर्ट भेज दी जाएगी। कानूनगो ने बताया कि सींऊ में आगजनी संबंधी अधिकारिक जानकारी मिलना शेष है।संगड़ाह के गांव सींऊ में पशुशाला में लगी आग बारे जानकारी मांगी गई है1