प्रदेश पुलिस मुख्यालय के आदेशों के बाद सिरमौर में पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

दरअसल पिछले कुछ दिनों में कुल्लू, मंडी सहित अन्य कुछ स्थानों पर बाहरी राज्यों से आए कुछ शरारती तत्वों ने शांति को भंग करने की कोशिश की और मारपीट तक उतर आए जिसके बाद पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्णय लिया गया कि सीमा पर पर्यटकों की गाड़ियों की चेकिंग होगी।
पुलिस अधीक्षक शर्मा डॉ खुशहाल शर्मा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशों के बाद सीमांत जिला सिरमौर में बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की जांच की जा रही है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड और यूपी की सीमा से सटे यमुनाघाट और हरिपुरखोल बैरियर के अलावा हरियाणा राज्य की सीमा से सटे कालाअब स्टेट बैरियर पर लगातार वाहनों की चेकिंग की जा रही है।
पुलिस का मकसद पर्यटकों को परेशान करना नहीं है। पुलिस सिर्फ शरारती तत्वों पर नजर रखना चाहती है। उन्होंने कहा कि बॉर्डर एरिया पर प्रवेश करने वाले पर्यटकों को कोविड-19 नियमों के बारे में भी पुलिस जागरूक कर रही है
ताकि प्रदेश में होते हुए हो पर्यटक कोविड 19 नियमों की पालना करे। कोविड 19 नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करते हुए उनके चरण काट रही है