नाहन 20 जुलाई ( हिमाचलवार्ता) :- प्रदेश में आत्महत्या के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे है। वहीं पांवटा साहिब में एक युवक ने फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी है। मृतक की पहचान 37 वर्षीय सुरेंद्र निवासी उत्तर प्रदेश जिला मेरठ के रूप में हुई है।
वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया है और मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरेंद्र पांवटा साहिब में एक फार्मा कंपनी में कार्यरत था। बताया जा रहा है कि युवक ने घर में फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली।
जब किसी ने युवक को फंदे पर लटका हुआ देखा तो उसे फंदे से नीचे उतारकर उपचार के लिए तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया गया परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी वह दम तोड़ चुका था। डीएसपी वीर बहादुर ने घटना की पुष्टि की है।