
यह जानकारी देते हुए नेहरू युवा केन्द्र नाहन के अधिकारी अनिल डोगरा ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया जाएगा जिसके तहत गांव के लोगों को शामिल करके स्वास्थ्य, दौड़ तथा खेलों के प्रति प्रोत्साहित तथा जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत 75 गांवों के 75 युवा मण्डलों के साथ मिलकर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रत्येक कार्यक्रम में 75 युवाओं की भागीदारी को सुनिश्चित किया जाएगा और उन्हें स्वास्थ्य तथा खेलों के प्रति प्रोत्साहित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आगामी 28 अगस्त को विकास खण्ड नाहन के सुकेती फॉसिल पार्क परिसर में जिला स्तरीय आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसके अंतर्गत फिट इंडिया फ्रिडम रेस में 8 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया जाएगा जिसमें जिला के 75 युवा भाग लेगें।