नाहन 17 अक्तूबर (हिमाचलवार्ता) :- नेशनल हाइवे 707 पांवटा-शिलाई सिरमौरी ताल के पास सड़क मार्ग पर रेत से भरा टिप्पर पलट गया है,जिस कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया।
पिछले लगभग एक घंटे से घटनास्थल पर दोनों ओर से गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई है, हालांकि इस बाबत संबंधित विभागों को सूचित किया गया। साथ ही पुलिस जवान मार्ग खुलवाने के लिए मौके पर पहुंचे हैं।
बताया जा रहा है कि उक्त टिप्पर से पहले रेत को खाली किया जा रहा है और उसके बाद टिप्पर को सड़क के साइड में किया जाना है। ताकि सड़क मार्ग को सुचारू किया जा सके।
बता दें कि उक्त नेशनल हाईवे 707 पर सड़क निर्माण कार्य चला हुआ है। जिसके निर्माण हेतु ट्रक, टिप्पर व ट्रालो के माध्यम से निर्माण हेतु रेत, बजरी आदि कच्ची सामग्री लाई जा रही है।
इसी बीच आज एक टिप्पर रेत से भरे होने बाद सड़क पर पलट गया, हालांकि दुर्घटना के कारण का कोई पता नहीं लग सकता है और किसी तरह का जानी नुकसान होने की सूचना नहीं है।
गौतलब हो कि नेशनल हाईवे 707 पर पांवटा से शिलाई व शिलाई से पांवटा साहिब के लिए दिन में दर्जनों बसें व छोटी गाड़ियों की आवाजाही होती हैं। दुर्घटना स्थल पर काफी तादात में ट्रैफिक खड़ा हो गया हैं।