नाहन (हिमाचलवार्ता)। जनसेवा के हित को सरोकार करते हुए अमर शहीद बलबीर के पैतृक गांव भेहड़ैवाला स्थित शहीदी स्थल के समीप गुरुद्वारा दढ़ी साहिब में भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब-शिलाई क्षेत्र व गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के बाबा सुमेर सिंह ने अमर शहीद की स्मृति में संजीवनी अस्पताल पांवटा साहिब के सौजन्य से आंखों का मुफ्त चेकअप कैंप आयोजित किया गया।
संजीवनी अस्पताल के डॉक्टरों व सहयोगियों ने भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा – शिलाई तथा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के साथ मिलकर सैकड़ों लोगों की आंखों का मुफ्त में चेकअप किया।
इस मौके पर संजीवनी अस्पताल की पूरी टीम गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के बाबा सुमेर सिंह तथा भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चौहान, जीवन सिंह, करनैल सिंह, सचिव नरेन्द्र सिंह ठुंडू , स्वर्ण जीत, तरुण गुरंग, तिलक राज, मोहन चौहान व स्थानीय ग्रामवासी तथा अन्य गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।