नाहन (हिमाचलवार्ता)। विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने आज बताया कि कालाअम्ब में बनने वाले ईएसआई अस्पताल के लिए 96.17 करोड़ की धनराशि केंद्र सरकार द्वारा जारी कर दी गई है।
डॉक्टर राजीव बिंदल ने कहा कि प्रथम चरण में 30 बिस्तरों का बनने वाला यह अस्पताल बाद में 100 बिस्तरों तक बनेगा। इस अस्पताल के बनने से क्षेत्र के उद्योगों में कार्यरत हजारों श्रमिकों और स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा।
उन्होंने ईएसआई अस्पताल के लिए धन राशि स्वीकृत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया है। उन्होंने कहा है कि काला आम में ईएसआई अस्पताल की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही थी जिसे नरेंद्र मोदी की सरकार ने पूरा किया है।
डॉक्टर बिंदल ने ईएसआई अस्पताल के लिए 96.17 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत करने पर सिरमौर के साथ नाहन विधानसभा क्षेत्र की जनता को बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि 16.11 बीघा भूमि प्रदेश सरकार ने अस्पताल को प्रदान की है और केंदीय लोक निर्माण विभाग ने अस्पताल का निर्माण कार्य प्राम्भ कर दिया है।