नाहन (हिमाचलवार्ता)।- आज छठी भारतीय आरक्षित वाहिनी धौला कुआं में वाहिनी का 12 वां स्थापना दिवस कोविड प्रोटोकॉल का तहत बडी धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि,वाहिनी की समादेशक शुभ्रा तिवारी हीरा (भा0पु0से0) ने शिरकत की।
बता दे कि इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों व खेल-कूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। वहीं इस अवसर पर आस्था स्कूल नाहन के दिव्यांग बच्चों को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया।
इस दौरान 21 अक्टूबर 2021 (पुलिस शहीदी दिवस) से 31 अक्टूबर 2021 ( राष्ट्रीय एकता दिवस ) के बीच 10 दिनों तक आयोजित किये गये विभिन्न स्मारक कार्यक्रम के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये गये। इन विजेताओं में स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे।
स्थापना दिवस समारोह के पुरस्कार वितरण समारोह के विशेष अतिथि ओमापति जमवाल पुलिस अधीक्षक सिरमौर रहे। उन्होने विजेताओं को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पांवटा डीएसपी वीर बहादुर पुलिस उप- अधीक्षक पांवटा साहिब, भीष्म ठाकुर पुलिस उप- अधीक्षक राजगढ , मनोज जोशी सहायक समादेशक छठी भारतीय आरक्षित वाहिनी धौला कुआं , डा. प्रतिभा चौहान सहायक समादेशक छठी भारतीय आरक्षित वाहिनी धौला कुआं , इंस्पेक्टर रीटा कौलिश , इंस्पेक्टर विवेक गौतम , इंस्पेक्टर सुरेश ठाकुर , इंस्पेक्टर जितेन्द्र सिंह वाहिनी से रिटायर पुलिस कर्मी , स्थानीय पंचायत प्रधान शिवानी, पंचायत प्रतिनिधि मलकीयत सिंह, पूर्व बीडीसी सदस्य टेक चंद मौजूद रहे।