शिलाई 05 मार्च (हिमाचलवार्ता न्यूज़ ): –हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 2022-23 के लिए 51365 करोड़ का बजट पेश किया। बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया हैं। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक शिलाई बलदेव तोमर ने मुख्यमंत्री जी द्वारा पेश किया गया पांचवा बजट को आम लोगो का व संतुलित करार दिया हैं। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बलदेव तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा बजट में किसानों, बागवानों व सरकारी व अर्ध सरकारी कर्मचारियों का विशेष ध्यान रखा हैं।
बजट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 9000 रुपये, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 6100 रुपये, सहायिका को 4700 रुपये, आशा वर्कर्स को 4700 रुपये, सिलाई अध्यापिकाओं को 7950 रुपये, मिड डे मील वर्कर्स को 3500, वाटर कैरियर 3900 रुपये, जल रक्षक को 4500 रुपये, जलशक्ति मल्टी पर्पज वर्कर्स 3900 रुपये, पैरा फिटर व पंप ऑपरेटर को 5550 रुपये प्रतिमाह मानदेय देने की घोषणा काबिले तारीफ हैं। दिहाड़ी 50 रुपये बढ़ाना, आउटसोर्स को अब न्यूनतम 10500 रुपय प्रति माह वेतन देने की घोषणा भी की हैं।
आईटी टीचर को 1000 रुपये प्रति माह। प्रदेश में संगीत महाविद्यालय शुरू होगा। मुख्यमंत्री ने पर्यटन स्थलों वाली सड़कों की मरम्मत पांच साल के बजाए अब तीन साल में की जाएगी। जिससे अब पर्यटक स्थलों की सड़कें ओर बेहतर होगी। बलदेब तोमर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने प्रदेश को अधोगिक पैकेज दिया था। जिससे प्रदेश में रोजगार के द्वार खुल गए थे। बलदेब तोमर ने कहा कि बजट में पंचायत प्रतिनिधियों, नगर परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के वेतन में भी बढ़ोतरी की हैं। उन्होंने कहा कि बजट में 60 साल से ऊपर के सब लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन विना किसी इनकम के मिलेगी।
40 हजार नए लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने का प्रवधान किया गया हैं। इसके अलावा 70 से अधिक उम्र के बुजुर्गों, 70 फीसदी से अधिक विकलांगों को पेंशन 1500 से 1700 रुपये की करने की घोषणा की है। बलदेव तोमर ने बजट को ऐतिहासिक बजट करार दिया हैं। बजट ने प्रदेश के हर वर्ग का ध्यान रखा गया हैं |