नाहन 21 जून (हिमाचल वार्ता न्यूज) :- पांवटा साहिब के बीकेडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा खुशवंत कौर ने जमा दो की परीक्षा में प्रदेश में कॉमर्स संकाय में चौथा स्थान हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है।
स्कूल के प्रधानाचार्य यशपाल सैनी ने इस अवसर पर खुशी जाहिर करते हुए जानकारी दी कि छात्रा खुशवंत कौर ने कॉमर्स संकाय में 500 में से 483 अंक लेकर राज्य भर में चौथा स्थान लिया है।
प्रधानाचार्य ने छात्रा को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्कूल का परीक्षा परिणाम सौ फीसदी रहा है। स्कूल से कुल 48 बच्चों ने परीक्षा दी थी और सभी छात्रों ने अच्छे अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है।
जो स्कूल के लिए गौरव की बात है। उन्होंने खुशवंत कौर के 96.8 प्रतिशत और वरुण कुमार 93.9 फीसदी और इशिका ने 93.6 प्रतिशत लाने पर बधाई दी और कहा कि इन मेधावियों ने स्कूल का गौरव बढ़ाया है।