श्री रैणुका जी 01 जुलाई (हिमाचल वार्ता न्यूज):- सिरमौर जिला के दूरदराज क्षेत्र उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव ढाल-पलियारा का 26 वर्षीय रणदीप सिंह पिछले 1 साल से गुम है तथा परिजनों का उससे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। ‘
युवक के भाई तारादत्त ने बताया कि, 3 साल पहले वह नौकरी के सिलसिले में दिल्ली गया था और 2 साल तक लगातार वह परिवार के संपर्क मे रहा।
उन्होंने कहा कि पिछले 1 साल से उससे कोई संपर्क नहीं हो सका है और मोबाइल नंबर तथा फेसबुक आईडी भी बंद है। इस बारे गत 15 जून को वह पुलिस थाना संगड़ाह दर्ज करवा चुके है। पुलिस द्वारा उन्हे दिल्ली के संबंधित थाने में भी रिपोर्ट दर्ज करवाने को कहा गया है।
तारा दत्त ने सोशल मीडिया पर सक्रीय लोगों से भी उसकी तलाश मे मदद की अपील की है। उन्होंने कहा कि आर्थिक तंगी तथा जानकारी के अभाव के चलते फिलहाल वह दिल्ली के संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं करवा सके।