नाहन 04जुलाई (हिमाचल वार्ता न्यूज):- पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा रविवार को जिला मुख्यालय के 3 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई। इस बार की परीक्षा में पुलिस विभाग द्वारा परीक्षा केंद्र को महिला अभ्यर्थियों के लिए कन्या स्कूल नाहन और राजकीय महाविद्यालय नाहन और पुरुष अभ्यर्थियों के लिए हिमालयन कॉलेज नाहन में सेंटर बनाए गए थे। परीक्षा के दौरान जहां संबंधित संस्थानों के शिक्षकों की सेवाएं ली गईं, वहीं पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी परीक्षार्थियों पर नजर रखने के लिए परीक्षा केंद्रों में मुस्तैद रहे।
परीक्षा केंद्र में प्रवेश के समय अभ्यर्थियों की चैकिंग मैटल डिटैक्टर सहित अन्य उपकरणों के अलावा मैनुअली भी की गई। इस दौरान किसी भी तरह के इलैक्ट्रॉनिक गैजेट्स या उपकरण के प्रयोग को रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों में जैमर भी लगाए गए थे। बता दें कि जिला में 113 पदों के लिए कुल 6557 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए चयनित हुए थे। इनमें से 5862 अभ्यर्थियों ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज लिखित परीक्षा दी।
वहीं, 3 अभ्यर्थियों पर प्रतिबंध लगाया गया था, यानी कि यह 3 अभ्यर्थी पुलिस भर्ती की परीक्षा नहीं दे सके। इस दौरान 692 अभ्यर्थी अनुपस्थित पाए गए। गौरतलब है कि इससे पहले 27 मार्च को संचालित की गई पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा का पेपर लीक होने की बात सामने आने के कारण इसे रद्द कर दिया गया था।
उधर, पुलिस अधीक्षक सिरमौर ओमापति जम्वाल ने बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा को संचालित करने के लिए सभी इंतजाम किए गए थे। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान हर परीक्षार्थी पर नजर रखने के लिए तीसरी आंख का भी सहारा लिया गया। परीक्षा केंद्र के अंदर अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार के मोबाइल या अन्य गैजेट्स ले जाने पर प्रतिबंध था।