नाहन 05 जुलाई(हिमाचल वार्ता न्यूज):-कृषि विज्ञान केंद्र, सिरमौर (धौलाकुआं) द्वारा नाहन क्षेत्र के गांव- कोदेवाला (विकास खंड-नाहन) में “उन्नत कृषि प्रबंधन द्वारा आर्थिक विकास” विषय पर किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला में उपस्थित किसानों से वैज्ञानिक पशुपालन की उन्नत विधियों एवं बरसात के मौसम में उगाई जाने वाली फसलों एवं सब्जियों में लगने वाले रोगों एवं कीटों के नियंत्रण के विषय में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों डॉ. हर्षिता सूद व डॉ. शिवाली धीमान ने किसानों की पशुशालाओं एवं खेतों का निरीक्षण भी किया और उन्हें मौके पर संबंधित समस्याओं के निदान से संबंधित जानकारी प्रदान की।