शिमला ( हिमाचलवार्ता न्यूज)राष्ट्रपति चुनाव के लिए हिमाचल विधानसभा परिसर में मतदान के बाद सीएम जयराम ठाकुर ने विपक्ष के सदस्यों से भी अंतरात्मा की आवाज सुन ट्राइबल महिला को राष्ट्रपति बनाने की अपील की. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा के सभी विधायकों ने मतदान कर दिया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी विधायकों ने एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में मतदान किया होगा.विधानसभा परिसर में सुबह करीब 10 बजे मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई. कैबिनेट मंत्री रामलाल मारकंडा सबसे पहले मतदान करने पहुंचे. इसके बाद विधायकों का वोट डालने का सिलसिला जारी रहा. सीएम जयराम करी साढ़े 10 बजे मतदान केंद्र पहुंचे और सभी विधायकों के मतदान के बाद ही बाहर आये. इसके बाद पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि एनडीए ने एक ट्राइबल महिला को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने द्रौपदी मुर्मू के राजनीतिक जीवन का जिक्र भी किया.भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े अनिल शर्मा भी मतदान करने पहुंचे. अनिल शर्मा अकेले ही विधानसभा परिसर में गए और अपना वोट दिया. इसके बाद विपक्ष के सभी सदस्यों ने एकसाथ बैठक की. विपक्ष लॉज में बैठक के बाद विपक्ष के सभी सदस्यों ने एकसाथ मतदान किया.
Breakng
- समय पर चिकित्सा नही मिलने से राजगढ़ में दो की मौत, एम्बुलेंस सड़क को लेकर एसडीएम को ज्ञापन
- नशा तस्कर रवि कुमार को 11 साल की कैद और एक लाख का जुर्माना
- सैनवाला स्कूल के छात्रों ने विप्रो अर्थियन अवार्ड में प्रदेश में पाया पहला स्थान
- अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की आयुषी शर्मा ने 95.6प्रतिशत अंक झटके, सीबीएसई जमा दो का शत प्रतिशत रहा रिज़ल्ट
- मेडिकल कॉलेज को लेकर भाजपा व नाहन की जनता का बडा चौक में धरना : डा बिंदल
- किरयाना की दुकान से 06 लीटर पकड़ी शराब
Wednesday, May 14