शिमला ( हिमाचल वार्ता न्यूज)सूबे में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पाबंदियां लगाने के संकेत दिए हैं। शिमला में मंगलवार को आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के अवसर पर 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए वैक्सीन की निश्शुल्क सतर्कता डोज अभियान का शुभारंभ करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के मामलों में यदि आने वाले दिनों में बढ़ोतरी होती है तो सरकार सख्त कदम उठाने को मजबूर होगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह कोरोना नियमों का पालन करें। इससे पहले मुख्यमंत्री ने मुफ्त बुस्टर डोज अभियान का शुभारंभ दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल से किया।
जयराम ने कहा कि वैक्सीन कोविड की रोकथाम में काफी प्रभावी साबित हुई। हिमाचल प्रदेश ने कोविड वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाने में कीर्तिमान स्थापित किया है जिसकी प्रधानमंत्री ने भी तारीफ की है। पिछले कुछ दिनों से कोविड के मामलों में वृद्धि हुई है जिसके लिए लोगों को एहतियात बरतने की आवश्यकता है और सरकार द्वारा जारी कोविड को लेकर दिशा निर्देश की भी पालना करनी चाहिए। बूस्टर डोज कोविड की रोकथाम में अहम भूमिका अदा करेगा