शिमला ( हिमाचलवार्ता न्यूज)शिमला में मंडी में सेब उतारने के बाद वापिस आ रही पिकअप गहरी खाई में समा गई. ये हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर रोहाना-गुम्मा के समीप पेश आया. इस हादसे में एक युवक की मौक़े पर ही मौत हो गई, वहीं 2 अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है. मृतक युवक का शव कड़ी मशक़्क़त के बाद गाड़ी से बाहर निकाला गया. मृतक युवक का शव हादसे में गाड़ी के नीचे दब गया था.
वहीं घायलों को नेरवा अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद आईजीएमसी शिमला रेफ़र किया गया. प्रशासन ने मृतक के परिजन को 10 हज़ार रुपए और घायलों को 5-5 हज़ार की फ़ौरी राहत जारी की. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करके दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी हुई है.
वहीं पुलिस के अनुसार मंगलवार दोपहर समय करीब 12:40 बजे पिकअप गाड़ी नंबर HP08a2816 थाना नेरूवा से लगभग 28 किलोमीटर दूर उत्तराखंड सीमा से कुछ दूरी पर ‘रोहाणा’ (थाना क्षेत्र नेरूवा) के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गई थी, जिसमें तीन लोग सवार थे. इस हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई थी. दो अन्य घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल नेरूवा लाया गया था, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद IGMC शिमला का रेफर किया गया है.
घायल व्यक्ति कुंदन पुत्र मोहनलाल गांव बड़ौला डाकघर बमटा तहसील चौपाल जिला शिमला उर्म करीब 33 वर्ष. अजीत पुत्र प्रेम चंद गांव भाबर डाकघर बमटा तहसील चौपाल जिला शिमला उर्म करीब 22 वर्ष. मृतक व्यक्ति की पहचान मुकेश पुत्र लच्छी राम गांव घुरला डाकघर बमटा तहसील चौपाल जिला शिमला उर्म करीब 35 वर्ष के रूप में की गई है. मृतक व्यक्ति गाड़ी के अंदर बुरी तरह फंसा हुआ था जिसे पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा बड़ी मुशक्त से बाहर निकाला गया है. जिसे पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल नेरूवा लाया जा रहा है.