नाहन (हिमाचल वार्ता न्यूज) :- सिरमौर जिला में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। बरसाती नालों ने आस-पास के क्षेत्रों में कहर बरपाना शुरू कर दिया है। बीते 24 घंटे में लगातार हो रही बारिश के कारण नाहन क्षेत्र के सुरला में बरसाती नाले ने कहर मचा दिया।
जिस कारण राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुरला के कैंपस में भारी मात्रा में पानी और मलबा प्रवेश कर गया है। बरसाती नाले के समीप लोगों के जाने की हिम्मत नहीं हो रही है। स्कूल की सुरक्षा दीवार व गेट को भी नुकसान हुआ है। छात्रों को भी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। इस के अतिरिक्त नाहन स्थित मैडीकल कालेज अस्पताल के प्रसूति वार्ड में भी पानी का कहर लगातार हो रही बारिश के कारण बरस रहा है जिसमें पानी के आने के कारण मरीजों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
सुरक्षा दीवार को भारी नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि स्कूल के समीप बरसाती नाले का चैनेलाइजेशन किया जाए ताकि निकट भविष्य में जानमाल की रक्षा की जा सके।
उधर जिला राजस्व अधिकारी सिरमौर नारायण चौहान ने बताया कि फिलहाल बरसात से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। संबंधित पटवारी से डिटेल मांगी गई है।