नाहन (हिमाचल वार्ता न्यूज):-नाहन चालकों को यातायात पुलिस द्वारा जागरूक करने के बावजूद भी यह नियमों की अवहेलना करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में यातायात पुलिस द्वारा सरपट वाहन दौड़ाने वाले चालकों को कड़ा सबक सिखाया गया। बता दें कि नाहन यातायात पुलिस टीम ने रामलाल चोपड़ा के नेतृत्व में अचानक नाका लगाकर नियमों की अवहेलना करने वाले तकरीबन 25 वाहनों के चालान काटे।
इतना ही नहीं उन्हें यातायात नियमों के बारे में जागरूक भी किया गया। पुलिस की अचानक इस कार्यवाही से अन्य वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। बता दे कि इनमे ज्यादातर सीट बेल्ट का प्रयोग न करने, प्रेशर हॉर्न का इस्तेमाल करने और हेलमेट न पहनने पर चालान काटे गए।