राजगढ़ (हिमाचल वार्ता न्यूज) वन मंडल राजगढ़ में इस बरसात के सीजन में 171 हैंक्टेयर भूमि पर करीब 50 हजार विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए जाएगें । जिनमें देवदार, चीड़, बांस के अतिरिक्त औषधीय पौधे आंवला, जामुन, बेहड़ा, हरड़, कचनार, बीउल इत्यादि पौधों का रोपण किया जाएगा ताकि राजगढ़ क्षेत्र में ग्रीन कवर में वृद्धि हो सके ।
यह जानकारी वन मंडल अधिकारी राजगढ़ टी0 वैंकटेशवर ने देते हुए बताया कि कुल 171 हैक्टेयर में से 165 हैक्टेयर भूमि पर 42900 बड़े पौधे तथा छः हैक्टेयर भूमि पर 6600 सामान्य पौधे रोपित किए जाएंगे । वन मंडल राजगढ़ के अधीन चार वन परिक्षेत्र राजगढ़, हाब्बन, नारग और सरांह आते हैं । इस मानसून में राजगढ़ रैंज में 20 हैक्टेयर भूमि पर 5500 पौधे , हाब्बन रैंज में 45 हैक्टेयर भूमि पर 9000 पौधे और नारग रैंज में 10 हैक्टेयर भूमि पर पांच हजार विभिन्न प्रजातियों के बड़े पौधे रोपित किए जाएगें । जबकि सरांह रैंज में कुल 96 हैक्टेयर भूमि पर करीब तीस हजार पौधे रोपित होगें जिनमें 90 हैक्टेयर भूमि पर 23400 बड़े और छः हैक्टेयर भूमि पर 6600 छोटे पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है ।
डीएफओ ने जानकारी दी कि राजगढ़ वन मंडल में 21414 हैक्टेयर भूमि पर वन क्षेत्र के अधीन आती है जिसमें मुख्यतः देवदार, मोहरू, बान, आंवला, जामुन और चीड़ के सर्वाधिक जंगल पाए जाते हैं । उन्होने बताया कि अच्छी बारिशे होने के फलस्वरूप वन मंडल मंे पौधरोपण का कार्य आरंभ कर दिया गया है । जिसमें जलवायु के आधार पर पौधे रोपित किए जाएंगे जिसमें औषधीय पौधे खैर, जामुन, आंवला इत्यादि पौधों को सर्वाधिक महत्व दिया जाएगा । उन्होने बताया कि पौधरोपण करने के साथ साथ जीवित दर को बढ़ाने पर विशेष बल दिया जाएगा । इसके अतिरिक्त सभी शिक्षण संस्थानों व पंचायत स्तर भी पौधों का वितरण किया जाएगा ताकि इस महोत्सव में लोगों की भागीदारी भी सुनिश्चित हो सके । उन्होने लोगों से पौधरोपण के इस महोत्सव में भाग लेने का आग्रह किया गया है ताकि यह अभियान एक जन आन्दोलन बन सके ।
Breakng
- सिरमौर के सुरेंद्र हिंदुस्तानी को रेलवे विकास निगम में मिली बड़ी जिम्मेदारी
- बड़े स्तर पर अवैध खनन मारकंडा नदी में हो रहा है : डॉ बिंदल
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
- जामना से पकड़ी 55 शीशीयां नशीला सिरप व 16,700 कैश, आरोपी गिरफ्तार
- एवीएन स्कूल के दो विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा की मेरिट सूची में मिला स्थान
- मोदी की ताकत का लोहा दुनिया मानती है लेकिन भारत के विपक्षी दलों को तकलीफ़ होती है : प्रताप सिंह रावत
Monday, May 19