नाहन (हिमाचल वार्ता न्यूज):- सिरमौर जिला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने पूर्व कर्मचारी नेता गोपाल दास वर्मा को स्वयंभू नेता बताते हुए उन्हें अनाप-शनाप बयानबाजी न करने की सलाह दी है। सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में जिला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष राजेंद्र बब्बी ने मीडिया से रूबरू हुए।
उन्होंने कहा कि वीरवार चार अगस्त को नाहन पहुंचे पूर्व कर्मचारी नेता गोपाल दास वर्मा ने प्रदेश सरकार के खिलाफ तथ्यहीन बयान बाजी की है और सरकार को कर्मचारी विरोधी बताया है।
राजेंद्र बब्बी ने कहा कि गोपालदास वर्मा एक स्वयंभू नेता है और गिरगिट की तरह अपना रंग बदल कर कभी कांग्रेस तो कभी भाजपा के पक्ष में उतर जाते है। उन्होंने कहा कि गोपालदास वर्मा खुद को सर्व कर्मचारी पेंशनर व युवा बेरोजगार मोर्चा का अध्यक्ष बताते हैं जबकि असल में कोई ऐसा संगठन कहीं भी पंजीकृत नहीं है।
अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष ने यह भी कहा कि गोपाल दास वर्मा ने 17 अगस्त को नाहन पहुंचकर सरकार के खिलाफ कुछ खुलासे करने की भी बात कही है ऐसे में यदि गोपाल दास वर्मा 17 अगस्त को नाहन पहुंचते हैं तो अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ द्वारा उनका घेराव किया जाएगा।