नाहन (हिमाचल वार्ता न्यूज) :- खरीफ फसलों का प्रबंधन, खरपतवार नियंत्रण, गाजर घास नियंत्रण, उच्च गुणवत्ता वाली सब्जियों का उत्पादन , फसल चक्र अनुसार खेती के लाभ , मृदा स्वास्थ्य जांच एवं कार्ड का महत्व , जल प्रबंधन , प्राकृतिक खेती , तिलहन व दलहनी फसलों का महत्व आदि विषयों पर महिला किसानों को विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई I
प्रशिक्षण शिविर के समापन कार्यक्रम में जिला सिरमौर के खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. सुनील शर्मा, कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक व विभागाध्यक्ष डॉ. पंकज मित्तल, डा. संगीता अत्री , डॉ. सौरव शर्मा , महिमा सिंह , अजय शर्मा ने पौधारोपण के साथ की I
खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. सुनील शर्मा ने स्वयं सहायता समूह की महिला किसानों से खाद्य उत्पाद बनाते हुए या उन्हें बेचने में सफ़ाई का ख़ास ख़्याल रखने का आह्वान किया तथा अपने उत्पाद का पंजीकरण करवाने के बारे में भी बताया I
प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन महिला किसानों ने कृषि विज्ञान केंद्र के प्रदर्शनी फार्म व चारा उत्पादन फार्म में उगाई जा रही विभिन्न फसलों की नवीनतम किस्मों का डॉ. सौरव शर्मा के साथ अवलोकन किया