नाहन (हिमाचल वार्ता न्यूज) :- उपायुक्त सिरमौर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रामकुमार गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि सिरमौर जिला में पंचायत राज पदाधिकारी के 9 रिक्त पदों के लिए 10 अगस्त, 2022 को उप चुनाव आयोजित किये गए, जिसमें प्रधान व उपप्रधान के 3 पदों को मतदान प्रक्रिया द्वारा चुना गया जबकि वार्ड सदस्य के 6 पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध चयनित किये गए।
उन्होने बताया कि विकास खण्ड राजगढ़ की ग्राम पंचायत थैना बसोत्री में प्रधान पद पर नरेश कुमार, विकास खण्ड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत बद्रीपुर में प्रधान पद पर राजवीर सिंह व ग्राम पंचायत मुगलावाला करतारपुर में उप-प्रधान दिनेश सिंह को सविरोध चुना गया।
उन्होने बताया कि विकास खण्ड तिलोरधार की ग्राम पंचायत माशु के वार्ड नम्बर 3 में वार्ड सदस्य अनिल कुमार, ग्राम पंचायत गुददी मानपुर के वार्ड नम्बर 4 में बिल्ला देवी व ग्राम पंचायत पोका के वार्ड नम्बर 6 में मनीषा तथा विकासखण्ड संगडाह की ग्राम पंचायत टिकरी डसाकना के वार्ड नम्बर 5 में गोपाल सिंह व विकासखण्ड नाहन की ग्राम पंचायत क्यारी के वार्ड नम्बर 3 मंे सुमन बाला और विकासखण्ड शिलाई की ग्राम पंचायत बांदली के वार्ड नम्बर 6 में गणेशो देवी को निर्विरोध चुना गया
Breakng
- सिरमौर के सुरेंद्र हिंदुस्तानी को रेलवे विकास निगम में मिली बड़ी जिम्मेदारी
- बड़े स्तर पर अवैध खनन मारकंडा नदी में हो रहा है : डॉ बिंदल
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
- जामना से पकड़ी 55 शीशीयां नशीला सिरप व 16,700 कैश, आरोपी गिरफ्तार
- एवीएन स्कूल के दो विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा की मेरिट सूची में मिला स्थान
- मोदी की ताकत का लोहा दुनिया मानती है लेकिन भारत के विपक्षी दलों को तकलीफ़ होती है : प्रताप सिंह रावत
Sunday, May 18