नाहन (हिमाचल वार्ता न्यूज):-हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एक बार फिर से जिला सिरमौर के दौरे पर आ रहे हैं। इस बार मुख्यमंत्री के साथ सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी सिरमौर दौरे पर आ रहे हैं जिसके लिए सिरमौर भाजपा सहित प्रशासन ने अभी से तैयारियां करनी शुरू कर दी है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश अपने गठन के 75 वर्ष पूरे होने पर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 75 कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।20 अगस्त को जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में सुबह 10 बजे तथा नाहन में दोपहर दो बजे हिमाचल गठन तथा आजादी के अमृत महोत्सव पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तथा जगत प्रकाश नड्डा विशेष अतिथि होंगे।
जिला सिरमौर के उपायुक्त राम कुमार गौतम ने बताया कि 20 अगस्त को पांवटा साहिब व नाहन में आयोजित होने वाले आजादी के अमृत महोत्सव तथा हिमाचल गठन के 75 वर्ष पूर्ण होने पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व सांसद जगत प्रकाश नड्डा विशेष अतिथि होंगे।