नाहन (हिमाचल वार्ता न्यूज) :- ऐतिहासिक पक्का तालाब के किनारे करीब अढाई सौ साल पुराने प्राचीन छोटे शिव मंदिर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा कर दी गई है।
गौरतलब है कि स्थानीय लोगों की मंदिर सेवा समिति द्वारा दशकों से खस्ताहाल मंदिर परिसर का जन सहयोग से कायाकल्प किया गया है।
मंदिर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा तय विधि विधान से करने के बाद मंदिर परिसर में हवन का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर साईं समिति के सदस्य एवं मंदिर सेवा समिति के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।